बोकारो: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के चंदनकियारी पूर्वी पंचायत के बनगोड़ा बस्ती निवासी 35 वर्षीय गणेश महतो ने नजदीक के जंगल में एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है.
जंगल से मिला शव
जानकारी के अनुसार, बनगोड़ा बस्ती निवासी गणेश महतो सोमवार शाम को साइकिल लेकर घर से निकला और फिर वापस नहीं आया. परिजनों ने रात भर खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला. सुबह एक चरवाहे ने पेड़ में गणेश को गमछा के सहारे झूलते देखा.