झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मकर संक्रांति 2022ः महंगाई का नहीं दिखा असर, बोकारो में खूब बिके तिलकुट - गुड़ के तिलकुट की डिमांड

मकर संक्रांति को लेकर हर तरफ उत्साह है. इस मौके पर लोग तिल से बने मिठाईयों को काफी पसंद करते हैं. खासकर तिलकुट खाना हर किसी को पसंद है. बोकारो में मकर संक्रांति के दो महीने पहले से ही बिहार से आए कारीगर तिलकुट बनाने में जुट जाते हैं. गुड़ के तिलकुट की डिमांड सबसे ज्यादा है.

मकर संक्रांति 2022
मकर संक्रांति 2022

By

Published : Jan 14, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Jan 14, 2022, 7:31 AM IST

बोकारोः मकर संक्रांति में तिल से बने हुए सामानों को खाने की परंपरा सबसे अधिक है, तिलकुट मकर संक्रांति के दिन लोग खाते हैं. इसको लेकर बोकारो के बाजार में तिलकुट की कई दुकानें हैं. विभिन्न किस्म का तिलकुट लोगों के लिए बनाया गया है. जिसे गया, जहानाबाद से आए कारीगरों ने तैयार कर दिया है. जिसकी लोगों में काफी डिमांड है.

ये भी पढ़ेंःमकर संक्रांति 2022ः धनबाद में तिलकुट बाजार की सौंधी खुशबू पर कोरोना की मार, दुकानदारों की बढ़ी चिंता

बोकारो में गया और जहानाबाद के कारीगरों का बनाया तिलकुट लोग अधिक पसंद करते हैं. यही कारण है कि 2 महीने पूर्व से यहां आए कारीगरों ने तिलकुट की कई वैरायटी बनाकर तैयार कर दी है. बाजार में इसकी बिक्री भी काफी हो रही है. ग्राहकों में गुड़ के तिलकुट की डिमांड सबसे ज्यादा है. अगर चीनी और गुड़ के बने तिलकुट के बिक्री की बात करें तो 75 फीसदी लोग गुड़ से बने तिलकुट को पसंद कर रहे हैं, जबकि 25% लोग चीनी से बने तिलकुट पसंद कर रहे हैं.


ग्राहक से लेकर दुकानदार भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि लोग अब गुड़ से बने तिलकुट को खाना अधिक पसंद कर रहे हैं. कारण यह है कि लोग शुगर और पेट की बीमारी से ग्रसित रहते हैं. ऐसे में गुड़ से बने तिलकुट उनके लिए लाभदायक हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण बाजार में रौनक जरूर कम है लेकिन दुकानदारों का कहना है कि लोग खरीदारी में पीछे नहीं हैं. महंगाई होने के कारण तिलकुट का रेट बढ़ चुका है. वर्तमान समय में बाजार में 40 से लेकर 240 रुपये किलो तक के तिलकुट बिक रहे हैं.

देखें पूरी खबर
दुकान में खरीदारी करने आए महिला और पुरुष ग्राहक ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन तिलकुट खाने का इंतजार साल भर करते हैं. आज यहां खरीदारी करने आए हैं लेकिन हम लोगों की पहली पसंद गुड़ का तिलकुट है, क्योंकि स्वास्थ्य के लिए गुड़ खाना लाभदायक है. महंगाई जरूर है लेकिन इसमें दुकानदारों की कोई गलती नहीं है.
Last Updated : Jan 14, 2022, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details