बोकारो: जिले में महाराष्ट्र पुलिस ने बालीडीह थाना पुलिस के साथ मिलकर बनसिमिली गांव से हीरालाल नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र में इनकम टैक्स अधिवक्ता राधा रमण त्रिपाठी के घर चोरी के सिलसिले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार शख्स के पास से 1 किलो सोने के साथ विदेशी करेंसी भी बरामद किया है.
हीरालाल सोना और हीरे के जेवरात लेकर राधा रमण त्रिपाठी के ठाणे स्थित घर से भाग आया था. बोकारो पुलिस के सहयोग से महाराष्ट्र पुलिस ने छापा मारकर सारा सामान बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.