बोकारो/चंदनकियारी: प्रखंड में विजयादशमी को श्रद्धालुओं ने मां को विदाई दी. यहां मां को विदा करने का एक अनोखा अंदाज है. चंदनकियारी बाजार में सालों से एक परंपरा चली आ रही है. यहां जब विजयादशमी के दिन मां को विदाई किया जाता है तो उनके चरणों की धूल को अपने ऊपर लेकर उनसे सुख समृद्धि की कामना की जाती है.
दंडवत प्रणाम करते हुए बढ़ते हैं आगे
मां के चरणों की धूल के लिए सभी भक्त मंदिर से चंदनकियारी मोड़ तालाब तक जमीन पर दंडवत प्रणाम करते हुए आगे बढ़ते हैं, साथ ही श्रद्धालुओं के ऊपर से मां के कलश को पुजारी माथे पर रखकर गुजरते हैं.