झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दो सगे भाइयों ने लड़की से किया सामूहिक दुष्कर्म, अब जेल में गुजारनी होगी पूरी जिंदगी - झारखंड समाचार

बोकारो में इंसानियत को शर्मसार करने वाले दो दरिंदे को मृत्यु जीवन प्रयत्न की सजा दी गई. यानी वह जब तक जिंदा रहेगा उसकी जारी जिंदगी सलाखों के पीछे कटेगी.

आरोपियों को ले जाती पुलिस

By

Published : Jul 16, 2019, 8:14 AM IST

Updated : Jul 16, 2019, 8:49 AM IST

बोकारो: दुष्कर्म के आरोपी दो भाइयों को पोक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. यानी दोनों अभियुक्त जब तक जिंदा रहेंगे उन्हें जेल में ही रहना होगा. दोनों पर 25 हजार रूपए का अर्थदंड भी लगाया गया है.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला ?
21 जून 2018 को चंद्रपुरा में एक लड़की के साथ उस समय सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, जब वह योग दिवस के अवसर पर अपने स्कूल जा रही थी. उस वक्त चार पहिया वाहन पर सवार 4 लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाया और पास की पहाड़ी पर ले जाकर दुष्कर्म किया.

ये भी पढ़ें-धर्म विशेष पर टिप्पणी करने के मामले में लड़की को मिली जमानत, कोर्ट ने रखी कुरान बांटने की शर्त

पीड़िता ने की थी पहचान
पीड़िता ने दोनों सहोदर भाइयों को पहचान लिया था तथा दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसके साथ ही दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया गया है. जिसके बाद न्यायालय ने दोनों अभियुक्त को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Last Updated : Jul 16, 2019, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details