झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मलेशिया में फंसे झारखंड के 10 मजदूरों की वतन वापसी का रास्ता साफ, 26 अप्रैल को लौट रहे झारखंड - Dumri Block

मलेशिया में फंसे झारखंड के 10 मजदूरों की वतन वापसी का रास्ता साफ हो गया है. यहां 30 मजदूर फंसे थे, इनमें से पहला जत्था मंगलवार को घर लौट रहा है. टिकट की व्यवस्था होते ही शेष मजदूरों को भी यहां लाया जाएगा.

laborers of Jharkhand trapped in Malaysia
मलेशिया में फंसे झारखंड के 10 मजदूरों की वतन वापसी

By

Published : Apr 25, 2022, 7:04 PM IST

बोकारोःमलेशिया में फंसेझारखंड के 30 मजदूरों की वतन वापसी का रास्ता साफ हो गया है. इसमें 10 मजदूरों का पहला जत्था 26 अप्रैल को वतन लौट रहा है. हालांकि, 20 मजदूर अभी भी वहां फंसे रहेंगे. बताया जा रहा है कि इन फंसे मजदूरों को अभी टिकट नहीं मिल पाया है. टिकट उपलब्ध होते ही इन सभी मजदूरों को धीरे-धीरे हिन्दुस्तान लाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःWorkers Trapped In Malaysia: वतन वापसी को लेकर सीएम के निर्देश पर श्रम विभाग ने उच्चायुक्त को लिखा पत्र

झारखंड के 10 मजदूरों का जत्था मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से विमान पकड़ चुका है. ये लोग 26 अप्रैल की सुबह चेन्नई पहुंचेंगे. समाजसेवी सिकंदर अली ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब दलालों के चक्कर में झारखंड के गरीब मजदूर दूसरे देश में फंसे हैं. इससे पहले भी दर्जनों झारखंड के मजदूर विदेशों में जाकर फंसे हैं. उन्होंने कहा कि मलेशिया में फंसे मजदूरों को भी दलालों ने ज्यादा पैसा कमाने का प्रलोभन दिया था. दलाल के झांसे में आकर ये फंस गए थे.

पहले जत्थे में वतन लौटने वाले मजदूरों में गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के डुमरी प्रखंड के घुटबाली गांव के विनोद महतो, सेवाटांड के देवानंद महतो, खेतको के विनोद कुमार, बासुदेव महतो, बुधन महतो और रामेश्वर महतो शामिल हैं. इसके साथ ही बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के महुवाटांड के झरी कुमार, गोमियां प्रखंड के तिसकोपी गांव के प्रेमलाल महतो, दशरथ महतो, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ प्रखंड के भुनेश्वर महतो शामिल हैं. इन सभी मजदूरों के परिवार में खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details