झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो: कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्रा हुई गर्भवती, शिक्षा मंत्री ने ली मामले की जानकारी - शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

बोकारो के तेनुघाट कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 15 वर्षीय छात्रा के गर्भवती होने का मामला सामने आया है. इसे लेकर मंत्री जगरनाथ माहतो ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए वार्डन पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Kasturba residential school
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय

By

Published : Jul 13, 2020, 9:00 AM IST

बोकारो: तेनुघाट कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 15 वर्षीय छात्रा के गर्भवती होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी है. मामले को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ माहतो ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए वार्डन पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने पेटरवार थाने में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की है. जबकि आरोपी युवक पीड़िता के घर में ही सहमति से रह रहा है.

देखें पूरी खबर

सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर साथ रहने की हुई थी बातचीत

इस संबंध में बोकारो जिला खरवार भोगता समाज विकास संघ के संगठन सचिव भोला भोगता ने उपायुक्त को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया है. जबकि पीड़िता की मां ने समाज के नेताओं पर पैसे की मांग कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक एक 15 वर्षीया किशोरी ने 2015-16 में विद्यालय की छठी कक्षा में नामांकन कराया था. पिछले मार्च में वह परीक्षा देने के बाद घर आ गई, इसके बाद वह गुमसुम रहने लगी. तबीयत खराब होने पर पांच जुलाई को उसका इलाज कराया गया तो पता चला कि वो गर्भवती है. छात्रा के माता-पिता ने पूछताछ की तो लड़की ने बताया कि पिछले दिनों विद्यालय में पढ़ाई के दौरान नावाडीह प्रखंड के उसके दीदी के देवर ने छात्रा को स्कूल से बाहर ले जाकर कई दिनों तक साथ रखा. इस दौरान उसने शारीरिक संबंध भी बनाया. उसके बात वो गर्भवती हो गई, इसके बाद सामाजिक और पारिवारिक स्तर से दोनों के बीच तय हुआ कि दोनों अब साथ रहेंगे और इसे रिश्ते में बदल देंगे.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ली पूरी जानकारी

इसी दौरान लड़की के घर में इसको लेकर उत्सव मना कर खान-पान किया जा रहा था. इसी दौरान समाज के नेताओं ने लड़के वालों से पैसे की मांग करते हुए लड़के के घर वालों और लड़की के घर वालों को पिटाई कर दी. जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. इसी को देखते हुए समाज के लोगों ने इसकी शिकायत उपायुक्त से कर दी. इस मामले के संज्ञान में आते ही आज राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो तेनुघाट के कस्तूरबा स्कूल पहुंच. जहां उन्होंने मामले की जानकारी ली, मंत्री ने इसे गंभीर मामला मानते हुए विद्यालय की वार्डन के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. वहीं इस मामले में मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि छुट्टी से विद्यालय वापस आने पर मेडिकल कराने का प्रावधान है. ऐसे में इस मामले में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई है. यह जांच का विषय है, उन्होंने कहा कि अब विद्यालय में मोबाइल की पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. लड़की नाबालिक है, ऐसे में इस मामले को सामाजिक और कानूनी स्तर से सुलझाया जाएगा. लड़की के परिजनों से बात की जाएगी.

ये भी पढ़ें-धनबादः बच्ची का शव बरामद, तीन दिनों से थी लापता

मामले की हो रही जांच-पड़ताल

लड़की की मां ने दोनों को सामाजिक स्तर से मामले को सुलझाते हुए साथ रहने की बात कही है. लड़की की मां ने सामाजिक नेताओं पर पैसे मांगने और मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं थाना प्रभारी ने पीड़ित पक्ष से किसी तरह का कोई आवेदन अभी तक नहीं देने की बात कही है. समाज के नेता भोला भोगता ने उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि इसी गांव के सूरज गंझू जो पेटरवार थाना का चौकीदार है, उसने मामले को रफा- दफा करने का प्रयास किया. लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी, भोला भोगता ने पत्र की प्रतिलिपि शिक्षा मंत्री, एसपी बोकारो, थाना प्रभारी पेटरवार और पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद को भी दी है. एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि मामले की जानकारी मुझे मिली है. लड़की या उसके परिजन की ओर से कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया है. तीसरी पार्टी द्वारा पेटरवार थाना में आवेदन दिया गया है. यह जानकारी मिली है कि लड़की का किसी अन्य युवक से प्रेम-प्रसंग था. उस युवक ने गैरकानूनी तरीके से लड़की से विवाह भी कर लिया था. सभी पहलुओं पर मामले की जांच चल रही है. लड़का पक्ष की तरफ से लड़की के भाई के साथ मारपीट भी की गयी है. फिलहाल इस संबंध में मारपीट का मामला दर्ज किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details