बोकारो: झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो में वॉच डॉग की भूमिका में रहेगी और जेएमएम जनता के प्रति अधिकारियों को जवाबदेही बनाएगी, साथ ही उन्हें अपने दायित्व निभाने के लिए कहेगी. यह बातें बोकारो में जेएमएम के नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहीं है.
मंटू यादव हेमंत सोरेन की सरकार बनने की खुशी में कार्यकर्ताओं के साथ नया मुहूर्त बिरसा चौक पर जश्न मनाने पहुंचे थे. जश्न में भारी संख्या में जेएमएम के कार्यकर्ता पहुंचे थे. गाजा-बाजा के साथ पहुंचे जेएमएम के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था. एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और पटाखे जलाकर कार्यकर्ता हेमंत की सरकार बनने का जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी. महिलाएं इस अवसर पर आदिवासी लोक नृत्य कर अपनी खुशी का प्रदर्शन की.