झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP-AJSU ने विधानसभा में बैठकर आदिवासी-मूलवासियों का हक छीनने का किया काम : JMM - चंदनकियारी में जेएमएम का सम्मेलन

बोकारो के चंदनकियारी में जेएमएम की ओर से एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव संतोष रजवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी और आजसू पर निशाना साधा और कहा कि ने विधानसभा में बैठकर आदिवासी-मूलवासियों का हक छीनने का काम किया.

बैठक करते जेएमएम नेता

By

Published : Sep 16, 2019, 7:29 PM IST

चंदनकियारी,बोकारो: जेएमएम की ओर सें चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के दुबेकाटा मोड़ के हटिया मैदान में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गोराचांद महतो ने की. इस मौकै पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव संतोष रजवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि पार्टी की संगठन की मजबूती को लेकर चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में लगातार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

जेएमएम नेता का बयान

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव संतोष रजवार ने कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी के विधायक सह मंत्री अमर बाउरी और आजसू के उमाकांत रजक के दिग्भ्रमित से लोगों को बचना है. दोनो ने चंदनकियारी की जनता को ठगने का काम किया है. दोनों पार्टी के मंत्री और विधायक ने विधानसभा में एक साथ बैठकर मूलवासी और आदिवासियों का हक छीनने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-बेचैनी और घबराहट में है BJP, अमित शाह आएं या नरेंद्र मोदी जामताड़ा में नहीं पड़ेगा कोई फर्क: कांग्रेस

बीजेपी और आजसू नीति विहिन पार्टी हैं, उन्होंने दर्जनों युवाओं और दूसरे पार्टी के कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराया. इस मौकै पर जिला अध्यक्ष हिरालाल मांझी ने कहा कि इस बार प्रदेश में कमल फूल नहीं खिलेगा. पूरे प्रदेश में जेएमएम की लहर चलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी और आजसू की सरकार को देख लिया है. इस बार यहां की जनता ने बीजेपी और आजसू पार्टी को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है.

इस एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला परिषद सदस्य विजय रजवार, प्रखंड अध्यक्ष गोराचांद महतो, प्रफल्यू मोदी, दुर्गा माहथा, महेंद्र बाउरी, करीम अंसारी, मुस्लिम शेख, नीतीन मिश्रा, मानिक रजवार, रामकिशन रजवार समेत कई लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details