झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चास नगर निगम घोटाला मामले में जांच की मांग, जेएमएम ने पूर्व सरकार को घेरा - JMM targeted former Raghuvar government in bokaro

बोकारो के चास नगर निगम में घोटाला मामले को लेकर जेएमएम जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने सीबीआई से जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार में पिछले पांच सालों में अधिकारियों ने जमकर निगम को लूटा है. मांझी ने कहा की जिस तरह धनबाद नगर निगम की जांच हुई है, उसी तरह चास नगर निगम की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

Chas Municipal Corporation in Bokaro
जेएमएम ने पूर्व की रघुवर सरकार को घेरा

By

Published : Jul 2, 2020, 2:29 PM IST

बोकारोः जिले के चास स्थिति जेएमएम कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए जेएमएम जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने निगम में पांच साल के लूटखसोट पर सीएम हेमंत सोरेने का ध्यान आकृष्ट कराया है. उनका कहना है कि इन पांच सालों में अधिकारियों ने जमकर निगम को लूटा है. इसके साथ ही ठोस कचरा प्रबंधन के लिए गुजरात की एक कंपनी को टेडंर दिए जाने पर सवाल उठाया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-दुमका: भूटान में फंसे 40 मजदूरों की जिला प्रशासन ने कराई घर वापसी, अब भी 80-90 मजदूर वहां हैं मौजूद

जेएमएम जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार ने पावर का इस्तेमाल कर यहां पर 350 करोड़ की प्रोजेक्ट को गुजरात की कंपनी को दिलवा दिया. अधिकारी इसमें बंदरबांट करना चाहते हैं और ऐसे में पूर्व में कई पार्टियों ने सवाल खड़े किए थे और जेएमएम भी यह मांग करता है की इसकी जांच हो और इस टेंडर को रद्द किया जाए.

हीरालाल मांझी ने कहा की जिस तरह धनबाद नगर निगम की जांच हुई है उसी तरह यहां पर चास नगर निगम की जांच होनी चाहिए, ताकि जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे उन्हें सजा दिलायी जा सके. इस मौके पर जेएमएम के महानगर अध्यक्ष मंटू यादव समेत चास नगर निगम के पदाधिकारी उपस्थित भी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details