झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जगरनाथ महतो ने लगाए चंद्र प्रकाश चौधरी पर आरोप, AJSU को बताया ब्लैकमेलिंग करने वाली पार्टी - jharkhand news

बोकारो में मैदान में आते ही जगरनाथ महतो ने एनडीए उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी पर हमला बोला है. उन्होंने आजसू को ब्लैकमेलिंग करने वाली पार्टी बताया है. इसके जवाब में आजसू नेता चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य का बंटवारा हमारी लाश पर होगा, कहने वाली राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन करने वाली पार्टी उन्हें नैतिकता का पाठ न पढ़ाएं.

जानकारी देते जगरनाथ महतो

By

Published : Apr 8, 2019, 1:52 PM IST

बोकारो: गिरिडीह लोकसभा सीट से महागठबंधन ने जगरनाथ महतो को उम्मीदवार बनाया है. मैदान में आते ही जगरनाथ महतो ने एनडीए उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी पर हमला बोला है. उन्होंने आजसू को ब्लैकमेलिंग करने वाली पार्टी बताया है.

जानकारी देते जगरनाथ महतो

ये भी पढ़ें-पति निशिकांत दुबे के लिए प्रचार-प्रसार में जुटीं अनामिका गौतम, नमो युवा चौपाल में हुई शामिल

जगरनाथ महतो ने आरोप लगाया है कि आजसू सत्ता के लिए ब्लैकमेलिंग करने वाली पार्टी है. ये कोई क्षेत्रीय पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस पार्टी का मात्र उद्देश्य सत्ता में रहना और ब्लैकमेलिंग करना है.

इसके जवाब में आजसू नेता चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य का बंटवारा हमारी लाश पर होगा, कहने वाली राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन करने वाली पार्टी उन्हें नैतिकता का पाठ न पढ़ाएं.

उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा वो पार्टी है, जिसने सत्ता के लिए सभी दल का साथ लिया चाहे वो बीजेपी, एनडीए हो या कांग्रेस. साथ ही ये भी कहा कि जेएमएम के मुंह से विचारधारा की बात अच्छी नहीं लगती है. जबकि आजसू झारखंड के गठन के बाद ही लगातार एनडीए के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details