झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का बयान, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वालों को ही मिलेगी सरकारी नौकरी

बोकारो में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ही सरकारी नौकरी मिलेगी. राज्य के मंत्री और अधिकारी के बच्चे भी सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे तब सरकारी स्कूल की हालत सुधर सकती है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर विचार विमर्श कर इस दिशा में काम करने के लिए प्रयास किया जाएगा.

By

Published : Jul 1, 2020, 1:21 PM IST

Education Minister
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

बोकारोः सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि राज्य सरकार कठोर निर्णय लेने पर विचार कर रही है. इसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ही सरकारी नौकरी मिलेगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में मंगलवार को मिले 60 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल मरीज 2490

मंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को ही राज्य में सरकारी नौकरी देने पर विचार किया जाएगा. इस विषय पर विचार विमर्श किया जा रहा है. मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि लोग निजी विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाते हैं और नौकरी सरकारी खोजते हैं. ऐसे में यह कैसे संभव है. उन्होंने कहा कि मंत्री से लेकर अधिकारी सभी के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे. तभी सरकारी स्कूल की व्यवस्था में कुछ सुधार हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर विचार विमर्श कर इस दिशा में काम करने के लिए प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details