झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में बंद खदान से मिला इंटर की छात्रा का शव, 4 दिनों से थी लापता - Jhabbu Singh Women's College

बोकारो में बंद खदान में युवती का शव मिला है. युवती 4 दिनों से अपने घर से लापता थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

inter-student-body-found-from-closed-mine-in-bokaro
बोकारो में बंद खदान से मिला इंटर की छात्रा का शव

By

Published : Mar 10, 2022, 1:44 PM IST

बोकारो: जिला के बेरमो थाना क्षेत्र के ढाको स्थित बंद पड़ी ढोरी खदान से 20 साल की युवती का शव मिला है. युवती पिछले 4 दिनों से अपने घर से लापता थी. शव बरामद होने के बाद परिजनों ने उसकी पहचान की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढे़ं- बोकारो में पुलिस के व्यवहार से नाराज ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

मां से नाराज होकर घर से निकली थी युवती

खबर के अनुसार युवती 4 दिन पहले अपने घर से मां से नाराज होकर निकल गई थी. जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. काफी खोजबीन के बाद भी कहीं कोई सुराग नहीं मिलने के बाद बेरमो थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया था. वहीं युवती के पिता के मुताबिक झब्बू सिंह महिला कॉलेज की छात्रा थी और मानसिक रूप से बीमार थी.

जांच के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण

वहीं पुलिस ने पूरे मामले में कुछ भी स्पष्ट कहने से इंकार किया है. पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. पुलिस के अनुसार पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details