बोकारो:दुमका में नाबालिग लड़की पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि बोकारो में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है (incident like dumka in bokaro ). एक तरफा प्यार में दूसरे समुदाय का एक युवक छात्रा को लगातार परेशान कर रहा था. जब लड़की ने उससे बात करने से इनकार कर दिया तो फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. यही नहीं आरोपी छात्रा को ये भी धमकी दे रहा था कि अगर पुलिस से शिकायत की तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:दुमका में फिर नाबालिग लड़की बनी वहशी दरिंदे का शिकार, यौन शोषण के बाद हत्याकर पेड़ से लटकाया शव
युवक की लगातार धमकी से छात्रा का परिवार डरा सहमा हुआ है. हालांकि उन्होंने महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के घर दबिश दी, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था. पीड़ित और आरोपी एक ही मोहल्ले में रहते हैं. छात्रा का आरोप है कि पिछले एक वर्ष से आरोपी युवक उसे पढ़ाई करने जाने के दौरान सड़क पर रोक कर छेड़छाड़ करता था.
कुलदीप कुमार, सिटी डी एसपी इस मामले में पीड़िता छात्रा की मां का कहना है कि उन्होंने आरोपी की मां को जाकर शिकायत की थी, लेकिन आरोपी की मां ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उसका कहना था कि आरोपी उसका कोई नहीं है. पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी 4 बेटियां ही हैं. आरोपी परिवार उन्हें अकेला समझ रहा है और लगातार इस तरह की हरकत की जा रही है. छात्रा की मां का कहना है कि उन्होंने इस मामले में लड़के के घरवालों को काफी समझाने का प्रयास किया ताकि किसी तरह की बदनामी ना हो, लेकिन जब वह कंप्यूटर क्लास के लिए जा रही थी तो बीच सड़क पर ही बाइक रोककर वह छेड़छाड़ करने लगा और बात करने का दबाव डालने लगा. उन्होंने बताया कि जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो इस मामले की शिकायत उन्होंने थाने में की.
वहीं, मोहल्ले के लोग इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए, हालांकि दबी जुबान में ये जरूर कहा कि आरोपी युवक काफी बदमाश है और अक्सर लोगों से लड़ाई झगड़ा करता रहता है. उसके परिवारवाले भी अक्सर लोगों से उलझते रहते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह युवक एक वर्ष से छात्रा को परेशान कर रहा है. इसे लेकर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा भी हुआ था. मामले को देखते हुए आरोपी की मां ने अपने बेटे को बोकारो से बाहर भेज दिया था, लेकिन वह जब वह पैसे कमाकर लौटा तो फिर से छेड़छाड़ करने लगा. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी के गिरफ्तारी करने के लिए प्रयास कर रही है.