झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में पावर कट पर भड़के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, कहा- बकाया भुगतान के बाद भी डीवीसी कर रही है कटौती - Education Minister Jagarnath Mahto

बोकारो में तारानारी पावर सब स्टेशन का शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उद्घाटन किया है. शिक्षा मंत्री ने पावर सब स्टेशन के चालू हो जाने से कई गांवों में बिजली की समस्या दूर होने की उम्मीद जताई है. समारोह के दौरान झारखंड में बार-बार पावर कट के लिए लेकर शिक्षा मंत्री ने डीवीसी जिम्मेदार ठहराया.

Inauguration of Taranari Power Sub Station
तारानरी पावर सब स्टेशन का उद्घाटन

By

Published : Jan 24, 2022, 10:39 PM IST

बोकारो: जिला के नव निर्मित तारानारी पावर सब स्टेशन का उद्घाटन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया है. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस सब स्टेशन के चालू हो जाने से अब तारानारी,पपलो, तेलो, तरंगा, नर्रा आदि पंचायत के गांवों में बिजली समस्या नही रहेगी.

ये भी पढ़ें- Foundation Stone of Rice Mills: झारखंड में खुलेंगे 14 राइस मिल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया शिलान्यास

डीवीसी का बकाया कम:डीवीसी की ओर से आये दिन बिजली सप्लाई में कटौती किये जाने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि डीवीसी अधिकारियों का रवैया बहुत ही गलत है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड के पास डीवीसी का बकाया कम है.फिर भी बार बार पावर कटौती केवल झारखंड में ही की जा रही है. जहां बिजली का उत्पादन हो रहा है वहीं के लोग अंधेरे में रहें यह बर्दाश्त से बाहर है.

तारानारी में बनेगा कॉलेज:जगरनाथ महतो ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पेंक, नेहरू उच्च विद्यालय तेलो और राज्य संपोषित उच्च विद्यालय भेंडरा में प्लस टू हाई स्कूल का उद्घाटन करने जाएंगे. इसके अलावा नावाडीह में सीबीएसई पैटर्न अंग्रेजी माध्यम मॉडल स्कूल शुरू किया जायेगा. इसके लिए निर्माण कार्य शुरु हो गया है. वहीं लहिया में बालिकाओं के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जायेगा. जमीन की व्यवस्था की गयी तो तारानारी में कालेज की स्थापना कराने की जिम्मेवारी उनपर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details