झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में पाइपलाइन से किचन में पहुंचेगी गैस, सड़कों पर भी दौड़ेगी CNG गाड़ियां - सांसद पीएन सिंह

बोकारो में झारखंड का पहला सीएनजी गैस स्टेशन का उद्घाटन होगा. बोकारो के नया मोड़ के पेट्रोल पंप पर इस सुविधा का लोकार्पण स्थानीय सांसद पीएन सिंह और विधायक बिरंची नारायण करेंगे. कंपनी के अधिकारियों के अनुसार झारखंड के रामगढ़, बोकारो और हजारीबाग जिले में सीएनजी की सुविधा को जारी करने का काम इंडियन ऑयल करेगी.

सीएनजी गैस स्टेशन का उद्घाटन

By

Published : Feb 23, 2019, 8:58 AM IST

बोकारो: झारखंड का पहला सीएनजी स्टेशन के उद्घाटन के साथ ही झारखंड भी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी के इस्तेमाल करने वाले राज्यों में शामिल हो जाएगा. आज बोकारो में झारखंड का पहला सीएनजी गैस स्टेशन का उद्घाटन होगा.

सीएनजी गैस स्टेशन का उद्घाटन

झारखंड का पहला सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को भारत सरकार ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना के तहत अगले आठ साल में राज्य में 99 सीएनजी स्टेशन और 69, 000 घरों में पाइपलाइन से गैस पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है. इसी के तहत झारखंड का पहला सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन होगा.

बोकारो शहर सूबे का पहला सीएनजी गैस स्टेशन
गैस स्टेशन का उद्घाटन होने के बाद बोकारो शहर सूबे का पहला सीएनजी गैस स्टेशन वाला जिला बनने का गौरव प्राप्त करेगा. बोकारो के नया मोड़ के पेट्रोल पंप पर इस सुविधा का लोकार्पण स्थानीय सांसद पीएन सिंह और विधायक बिरंची नारायण करेंगे.

सीएनजी का इस्तेमाल कई तरह से फायदेमंद
इस सुविधा को लेकर बेहद उत्साहित महारत्न कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि सीएनजी का इस्तेमाल कई तरह से फायदेमंद है और इसका सबसे बड़ा फायदा प्रदूषण की रोक है. साथ ही सीएनजी का इस्तेमाल दूसरे इंधन के मुकाबले बहुत सस्ता होता है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: चलती ट्रेन को रोककर अपराधियों ने निकाला 15 टन कोयला, पांच आरोपी गिरफ्तार

सीएनजी की सुविधा
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार झारखंड के रामगढ़, बोकारो और हजारीबाग जिले में सीएनजी की सुविधा को जारी करने का काम इंडियन ऑयल करेगी. अगले आठ साल के दौरान इस परियोजना पर छह अरब रुपये खर्च किए जाएंगे. राज्य के तीन जिले रांची, धनबाद और गिरिडीह में सीएनजी और पीएनजी के जरिए घरों को पाइप गैस लाइन से युक्त करने की जिम्मेदारी गेल इंडिया को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details