बोकरो: जिला के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के बड़ा शिव मंदिर के बगल में रहने वाले पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. इसी बीच पति ने पत्नी को मारने के लिए चाकू लाया. जिसके बाद हाथापाई में चाकू पति को जा लगी. जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-धोखाधड़ी मामले में बोकारो पुलिस की कार्रवाई, अरुणाचल प्रदेश से हाइवा और चालक को छुड़ाया
क्या है मामला
घटना को लेकर पत्नी ममता देवी ने बताया कि रुपये निकासी करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. पत्नी गर्भवती है और इलाज के लिए पैसे चाहिए थे. इस दौरान पति शराब पीकर आया और कहा कि रूको हम चाकू लेकर आते है, आज तुमको मार देंगे. जिसके बाद वो थोड़ी देर में चाकू लेकर आया और पत्नी के दाहिना सीना में वार कर दिया. यह देखकर उसके परिजन बीच बचाव के लिए दौड़े और चाकू छीनने के प्रयास में पति कृष्ण को जा लगी. जिससे वह जख्मी हो गया.