बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया दुबेकाटा में जेएमएम प्रत्याशी विजय रजवार के चुनावी सभा का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन मौजूद रहे. हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और आजसू एक ही थाली के दो चट्टे-बट्टे हैं. केवल लोगों को दिगभ्रमित करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव परिणाम के बाद दोनों फिर से एक हो जाएंगे.
हेमंत सोरेन ने किए कई वादे
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि झारखंड में यूपीए की सरकार बनती है तो सरकार गठन के छह माह बाद ही बरमसिया को प्रखंड का दर्जा, सरकारी नौकरी में स्थानीय युवक-युवतियों को 75 प्रतिशत आरक्षण, किसानों के सभी कर्ज माफ और उन्हें सिंचाई सुविधा के लिए बिजली कनेक्शन, झारखंड की बेटियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग समेत टेक्निकल में पढ़ाई का सारा खर्च सरकार वहन करेगी.