झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हेमंत सोरेन का बोकारो दौरा, रघुवर सरकार को बताया झारखंड के लिए संकट - बीजेपी सरकार

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बोकारो का दौरा किया. इस दौरान हेमंत ने बदलाव यात्रा सह रैली कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने बीजेपी सरकार पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार, सरकार नहीं झारखंड के लिए संकट है.

झामुमो का बदलाव यात्रा कार्यक्रम

By

Published : Sep 3, 2019, 11:37 PM IST

बोकारो: हेमंत सोरेन ने जिले में दौरे के दौरान जेएमएम द्वारा आयोजित रैली कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का आयोजन उकरिद के मैदान में किया गया. कार्यक्रम के दौरान जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए कई सारी बातें कहीं. सरकारी योजनाओं और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए सरकार को विफल बताया.

बदलाव यात्रा कार्यक्रम में हेमंत सोरेन

ये भी पढ़ें-हमर झारखंड: देखा अपन भाषा में राइज कर खबर

उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य की ऐसी हालत कर दी है कि यह राज्य उनके लिए चरागाह बन गया है. उन्होंने कहा सरकार बनने के साथ ही कानून व्यवस्था पर हमला किया गया और अधिकार भी छीन लिया. वहीं, योगाभ्यास के नाम पर सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. उन्होंने कहा सरकार के कार्यक्रम में करोड़ों खर्च होते हैं लेकिन बकाए राशि की भुगतान नहीं होती.

हेमंत ने कहा 2014 में जो मोदी सरकार ने घोषणा की उसे भी पूरा नहीं की. झारखंड के हजारों लोग सड़क पर आ गए. देश के किसान भी आत्महत्या करने को मजबूर हैं. सरकार ने साड़ी-धोती योजना को खत्म कर दिया लेकिन सरकार ने अब साड़ी के लिए टेंडर जारी किया है.

बदलाव यात्रा कार्यक्रम में हेमंत सोरेन

ये भी पढ़ें-बोकारोः तालाब में मिला बच्चे का शव, 18 घंटे से था लापता

उन्होंने कहा कि बदलाव यात्रा ही इस व्यवस्था को बदलेगा. राज्य के मंत्री और अधिकारी जनता की कमाई को लूट रहे हैं. उन्होंने कहा पेट भरने के लिए नहीं बल्कि समाज को बराबर और संतुलित रखने के लिए आरक्षण बना था लेकिन उसका भी दुरूपयोग हो रहा है.

बदलाव यात्रा कार्यक्रम में हेमंत सोरेन

हेमंत ने कहा कि देश महंगाई की मार से कराह रहा है, हमारी सरकार में केरोसिन चार लीटर मिलता था आज दो लीटर मिल रहा है. सभी बैंक दिवालिया होने लगे हैं. उन्होंने कहा कि यदि पैसा कमाते हैं तो बैंको में नहीं घरों में रखें, नहीं तो गुजराती आएगा, लूट के ले जायेगा. उन्होंने कहा उज्ज्वला योजना चुनावी जुमला है. वहीं, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनेगी तो हम विस्थापितों के समस्याओं को शीघ्र निदान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details