बोकारो: हरला थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से 6 चोरी की बाइक भी बरामद की है. बोकारो पुलिस अधीक्षक ने एक टास्क फोर्स का गठन किया, जिसमें हरला थानेदार के नेतृत्व में लगातार चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही थी.
उसी क्रम में 4 चोर गिरफ्तार हुए उसके निशानदेही पर 6 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. यह सभी अपराधी बोकारो शहरी इलाके से बाइक चोरी कर कोयला क्षेत्र में भेजते थे और वहां चेचिस का नंबर बदल कर और टंकी को बदल कर उसमें अवैध तरीके से कोयला की धुलाई का काम किया जाता था. सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने हरला थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि यह बोकारो पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.