झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो: कारो परियोजना का हॉल रोड धंसा, लोगों में दहशत - बोकारो के कारो परियोजना का हॉल रोड धंसा

बोकारो कारो परियोजना का हॉल रोड धंसने से ग्रामीण खौफ में हैं. फिलहाल रास्ते को बंद कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बी एंड के जीएम एमके राव घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सड़क जल्द दुरुस्त करने का आदेश दिया.

Hall road of caro project sunk in Bokaro, news of caro project Bokaro, बोकारो के कारो परियोजना का हॉल रोड धंसा, बोकारो कारो परियोजना की खबरें
धंसा रोड

By

Published : Oct 22, 2020, 10:37 PM IST

बोकारो: सीसीएल बी एंड के प्रक्षेत्र के कारो परियोजना का हॉल रोड लगभग 40 फीट धंस गया और चौड़ी दरार बन गई. हालांकि किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई.

खौफ के साए में ग्रामीण

इस सड़क से कारो ट्रांसपोर्टिंग के अलावे स्थानीय ग्रामीणों का भी आना-जाना होता है. फिलहाल इस रास्ते को बंद कर दिया गया है. घटना को लेकर कारो के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. लोगों कहना है कि प्रबंधन विस्थापन समस्या का हल नहीं कर रहा है और ग्रामीण खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें-खुलासा: देशभर के एक्सपर्ट साइबर क्रिमिनल्स एक साथ मिलकर झारखंड के सरकारी खातों से उड़ाते थे पैसे


सड़क जल्द दुरुस्त करने का आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही बी एंड के जीएम एमके राव ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सड़क जल्द दुरुस्त करने का आदेश दिया. कारो पीओ तपन कुमार राय ने इस मामले में कहा कि इस रास्ते में हल्का सा दरार आ गया है. जिस कारण सारे मशीन बंद करवा दिए गए हैं. अभी वैकल्पिक रास्ता बनाकर जहां सड़क धंसा है उसे दुरुस्त किया जा रहा है. मौके पर सोहन लाल मांझी, संजय गंझू, हेमलाल महतो, प्रमोद महतो, नंदलाल महतो, संजय भोक्ता, जीतु विश्वकर्मा, दीनु सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details