बोकारो: चास नगर निगम में कचरा उठाव का काम कर रही 3आर कंपनी निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर भारी गड़बड़ी कर रही है. यह आरोप चास के समाजसेवी अजीत कुमार ने लगाया है.
कचरा के वजन में भारी गड़बड़ी
समाजसेवी अजीत कुमार ने बताया कि 3आर कंपनी चास नगर निगम में कचरा उठाव का काम कर रही है. ऐसे में कचरा उठाव करने के बाद निगम के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर कचरा के वजन में भारी गड़बड़ी करने का काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो गाड़ियां कंपनी की खराब पड़ी हुई है, उनका भी नंबर इस्तेमाल कर उस पर कचरा उठाव करने की बात कह कर उसका भी वेट लॉग बुक में एंट्री कर दिया जा रहा है और उसका भी पैसा कंपनी लेने का काम कर रही है.