झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में गांजा तस्कर गिरफ्तार, नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को मिली कामयाबी - बोकारो क्राइम न्यूज

पुलिस ने बोकारो में गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. बोकारो में नशे के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस को इसमें कामयाबी मिली है. ट्रेनी डीएसपी रोहित रजवार की अगुवाई में एक दुकान में छापेमारी की गई और गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

Ganja smuggler arrested in Bokaro
Ganja smuggler arrested in Bokaro

By

Published : Dec 12, 2021, 5:05 PM IST

बोकारो: लगातार मिल रही गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बोकारो में गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के निर्देश पर ट्रेनी डीएसपी रोहित रजवार की अगुवाई में छापेमारी की गई है. ट्रेनी डीएसपी रोहित रजवार की टीम ने बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह चौक के एक दुकान में छापेमारी की और गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास ग्राम गांजा बरामद किया गया है.

जानकारी के अनुसार, ट्रेनी डीएसपी रोहित रजवार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का इससे पहले कोई अपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन इसका पुत्र पहले गांजा बेचने के आरोप में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि बालडीह थाना क्षेत्र में लगातार अवैध नशे के कारोबार की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को मिल रही थी. इसको लेकर एक टीम का गठन किया गया और उनकी अगुवाई में टीम ने कुर्मीडीह चौक के एक गुमटी में छापेमारी की. इस दौरान मौके से राज नारायण सिंह को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया. जानकारी इकट्ठा करने पर पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति का पुत्र विक्रम सिंह वर्ष 2020 में गांजा बेचने के आरोप में जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ें:बोकारो में महिला का कटा हुआ सिर बरामद, धड़ की खोज में जुटी पुलिस

मौके से गांजा जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और अब उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. बोकारो में नशे का कारोबार कैसे फल फूल रहा है और गांजे की आपूर्ति कहां से की जा रही थी इसे लेकर पूछताछ की जा रही है. बोकारो पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. इससे पूर्व माराफारी थाना क्षेत्र में भी पति पत्नी को हेरोइन बेचने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details