झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो के चास में डकैती की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार भी बरामद - बोकारो की खबर

बोकारो में डकैती की घटना को अंजाम देने आए 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी चास के माराफारी में डकैती की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.

five-criminals-arrested-in-bokaro
बोकारो में पांच अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2022, 8:54 PM IST

बोकारो: चास के माराफारी में डकैती की घटना को अंजाम देने आए पांच अपराधियों को सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, देसी कट्टा और तीन गोली को जब्त किया गया है. गिरफ्त में आए अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Murder in Bokaro: बोकारो के मंदिर में मिली युवक की लाश, पत्थर से कूच कर हत्या

चास के माराफारी में डकैती की योजना

सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार के अनुसार सिटी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी की नया मोड़ चाय दुकान के पास काले रंग के स्कॉर्पियो मैं बाहर से आए कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इस सूचना पर सिटी पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की गई. इसके बाद शहर में आने वाले स्कॉर्पियो और उसमें बैठे सभी लोगों की बारी बारी से तलाशी ली गई है. इसी दौरान स्कॉर्पियो में बैठे अनिल कुमार के पास से एक देसी पिस्टल और दो गोली के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो

पूछताछ में कबूला अपराध

सिटी डीएसपी के मुताबिक पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि औरंगाबाद में बैठकर डकैती की घटना को साजिश देने की योजना बनाकर कर वे लोग 19 जनवरी की सुबह 6 से 7 बजे बोकारो चास के जगदंबा होटल पहुंचे. जहां से यह लोग दोपहर को निकलकर डकैती की घटना को अंजाम देना चाहा. लेकिन नाकामयाब होने के बाद वे 20 जनवरी की रात को 9 बजे नया मोड़ पहुंचकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए. गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. अपराधियों में अनिल कुमार, राहुल कुमार, जयप्रकाश पासवान, अजीत सिंह और प्रमोद कुमार के नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details