झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में खलिहान में लगी आग, लाखों के धान जलकर राख

बोकारो के जरिडीह थाना क्षेत्र के खुटरी के खलिहान में आग लग गई. जिससे धान सहित पुआल जलकर राख हो गया. इस हादसे से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है.

fire-in-paddy-crop-in-bokaro
खलिहान में लगी आग

By

Published : Jan 8, 2021, 10:00 AM IST

बोकारो: जरीडीह थाना क्षेत्र के खुटरी में खलिहान में रखे धान सहित पुआल की ढेर में आग लग गई. जिससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. धान सहित पुआल का ढेर जब धूं-धूंकर जलने लगा तो आग की उठती लपटें देखकर आसपास के ग्रामीण आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों से आग पर काबू पाया नहीं जा सका. जिसके बाद ग्रामीणों ने थाने को फोन कर मदद की गुहार लगाई.

देखें पूरी खबर

जरीडीह थाना मौके पर पहुंची फायर की गाड़ी को फोन कर बुलाया. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, तब तक किसान का धान और पुआल जलकर राख हो चुका था. किसान ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सरकार मदद करे, जिससे कि किसान का परिवार चल सके.

ये भी पढ़े-कोडरमा: अंबाडीह अहरा के पास अनियंत्रित होकर पलटी कोलकाता जा रही बस, 6 से ज्यादा यात्री घायल

जानकारी के मुताबिक किसान दुर्गा प्रसाद मरांडी ने खेत से धान फसल को काट कर लाया. खलिहान में धान सहित पुआल रखा हुआ था, जिसमें अचानक आग लग गई. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. किसान ने बताया कि खेती बाड़ी कर जैसे तैसे अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. 350 बोझा पूरे खेत का धान जलकर राख हो गया है. जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details