बोकारो: जिले के सेक्टर सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-2डी मार्केट के सामने बिजली के खंभे में भीषण आग लग गई. आग लगने से शहर के कई मोहल्ले में अंधेरा पसर गया है. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
बोकारो: सेक्टर-2D में बिजली के खंभे में लगी आग, कई मोहल्लों में छाया अंधेरा - बोकारो में दमकल विभाग
बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र में एक बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई. बाद में दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
बिजली के खंभे में लगी आग
ये भी पढ़ें:26 दिसंबर को होगा वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे शामिल
गुरुवार की शाम को अचानक सेक्टर-2डी मार्केट के सामने बिजली के खंभे में आग लग गई. देखते ही देखते आग लपटें तेज हो गई. वहीं, कई मोहल्लों में बिजली की सप्लाई भी बाधित हो गई. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. मोहल्ले के लोगों ने बीएसएल के अधिकारी को फोन कर जानकारी दी. काफी समय बीतने के बाद अधिकारी और बिजली मिस्त्री मौके पर पहुंचे.
Last Updated : Dec 25, 2020, 5:46 AM IST