झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यहां जमीन के नीचे है 'आग का दरिया', प्रशासन की बेरुखी के बाद लोगों ने वोट बहिष्कार का बनाया मन - jharkhand news

बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड का झिरकी गांव के जमीन के अंदर लगातार आग जल रही है. लेकिन इसके बावजूद ना तो जनप्रतिनिधियों को और ना ही सीसीएल के अधिकारियों को इसकी फिक्र है. जिसके बाद गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार का मन बना लिया है.

जमीन के अंदर आग

By

Published : Apr 17, 2019, 1:01 PM IST

बोकारो: जिले के गोमिया प्रखंड का झिरकी गांव कभी भी जमींदोज हो सकता है. 40 हजार की आबादी वाले इस गांव में जमीन के अंदर लगातार आग जल रहा है. लेकिन ना ही किसी जनप्रतिनिधि और ना ही जिला प्रशासन ने इसकी सुध ली.

जानकारी देते प्रेमरंजन, एसडीओ बेरमो

ये भी पढ़ें-अब सिर्फ एक कमरे में बन जाएगा पावर सब स्टेशन, बेहतर होगी विद्युत आपूर्ति

झिरकी गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार करने का मन बना लिया है. गांव के लोगों का कहना है कि इस बार वो वोट नहीं करेंगे, क्योंकि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. उनसे सिर्फ और सिर्फ वादे किए जा रहे हैं. इसलिए इस बार जब तक आग नहीं बुझेगी, वो वोट नहीं करेंगे.

ये आग बढ़कर धीरे-धीरे गांव के बिल्कुल करीब आ गई है. अब ये गांव से महज 50 मीटर दूर है. ऐसे में झिरकी और आस-पास के गांव के लोग दहशत के साए में जी रहे है. लोग अब यहां से पलायन भी करने लगे हैं. गांव वालों का कहना है कि सीसीएल ने आग जानबूझकर लगवाई है. ताकि गांव खाली हो जाए और सीसीएल वहां से कोयला निकाल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details