बोकारोःचास थाना क्षेत्र के अंसारी मोहल्ले में सोमवार सुबह जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना के दौरान एक पक्ष की ओर से दिनदहाड़े चार राउंड हवा में फायरिंग की गई. इसके साथ ही दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी भी की गई, जिसमें दो महिलाओं को हल्की चोट लगी है. पीड़ित महिला जरीना बीबी ने कहा कि खतियानी जमीन को हसन नामक व्यक्ति ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर मारपीट के साथ-साथ फायरिंग की.
यह भी पढ़ेंःबोकारो में जमीन विवाद में चली गोली, FIR दर्ज
जरीना बीबी ने बताया कि हमारे जमीन पर हसन अपने लोगों के साथ बाउंड्री कराने लगा. इसकी सूचना मिली तो परिवार के सदस्यों के साथ जमीन के पास पहुंचे तो हसन विरोध करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही महिलाओं के साथ मारपीट करने लगा. इसी दौरान हवा में चार राउंड गोलियां चलाईं. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में पत्थर चलाया तो उधर से भी पत्थरबाजी की गई.
मोहम्मद असलम का आरोप है कि चास थाना प्रभारी रामप्रवेश सिंह का हाथ हसन पर है. यही वजह है कि घटना की सूचना देने के बाद भी जांच पड़ताल करने नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि एलआरडीसी कोर्ट से जमीन का मालिकाना हक मिल चुका है. इसके बावजूद थाना प्रभारी जमीन पर कब्जा नहीं होने दे रहे हैं. पुलिस की अनदेखी की वजह से ही सुबह में जमीन कब्ज करने लोग पहुंच गए थे.