झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेरमो में बीजेपी-कांग्रेस को बराबरी का मौका, विरासत बढ़ेगी या फिर योगेश्वर बनेंगे चेहरा - बेरमो विधानसभा सीट

बेरमो में कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. इस बार इस सीट पर बीजेपी के योगेश्वर महतो और कांग्रेस के कुमार जयमंगल के बीच मुकाबला है. कुमार जयमंगल राजेंद्र प्रसाद के बेटे हैं. जानिए क्या है इस बार इस सीट का समीकरण?

Equation of Bermo Assembly Constituency
डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 22, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 12:52 PM IST

रांची: बेरमो विधानसभा सीट झारखंड के मध्य क्षेत्र का हिस्सा है. इसकी 36 फीसदी आबादी ग्रामीण है और शेष 64 फीसदी आबादी शहरी है. इस विधानसभा सीट में 13.79 फीसदी अनुसूचित जाति (SC) और 15.80 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी है. बोकारो जिले का सामुदायिक प्रखंड और तहसील मुख्‍यालय होने के चलते यह इलाका राजनीतिक गतिविधियों से भरा रहता है. झारखंड के बड़े कोयला उत्‍पादक क्षेत्रों में शुमार इस इलाके का बड़ा हिस्‍सा पर्वतीय और वन्य है.

बेरमो का समीकरण

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में बेरमो भी शामिल है. गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली यह सीट 1957 से अस्तित्‍व में है तब यह इलाका बिहार राज्‍य के हिस्‍से में आता था. उस समय इस सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था. 2000 में बिहार से अलग होकर बने नए राज्‍य झारखंड में इस सीट को शामिल कर दिया गया. 2005 के चुनाव में यहां से भाजपा के योगेश्‍वर महतो ने जीत हासिल की और वह झारखंड विधानसभा में यहां के पहले प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे.

बेरमो विधानसभा में कुल मतदाता 3 लाख 12 हजार 212 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 64 हजार 194 और महिला मतदाता 1 लाख 48 हजार 17 है. वहीं, नए मतदाता में पुरुष की संख्या 4056 और महिला की संख्या 3702 है. उपचुनाव में 468 बूथों पर मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे. वहीं, चुनाव को लेकर क्लस्टर की संख्या एक और सेक्टर 51 हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 09 थाना क्षेत्र आते हैं, जो क्रमशः बेरमो थाना, गांधीनगर, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा, बोकारो, झरिया ओपी, पेटरवार, तेनुघाट ओपी और जरीडीह थाना है. बेरमो विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश भाग नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पड़ता है. कुल 468 बूथों में 100 बूथ अतिसंवेदनशील बूथों की श्रेणी में आते हैं. वहीं, 255 संवेदनशील और 113 साधरण बूथों की श्रेणी में है, जिसको लेकर पुलिस और पारा मिलिट्री फोर्स पैनी नजर रखे हुए हैं.

बेरमो में मतदाताओं की संख्या

बेरमो विधानसभा क्षेत्र 35

  • कुल वोटर 3,12,212
  • पुरुष मतदाता 1,64,194
  • महिला मतदाता 1,48,017
  • नए पुरुष मतदाता 4,056
  • नई महिला मतदाता 3,702

विधानसभा चुनाव 2009

झारखंड विधानसभा चुनाव 2009 में इस सीट पर कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह और बीजेपी के योगेश्वर महतो के बीच मुकाबला था. इस चुनाव में राजेंद्र प्रसाद सिंह ने 6611 वोटों से योगेश्वर महतो को हराया था.

विधानसभा चुनाव 2009

विधानसभा चुनाव 2014

विधानसभा चुनाव 2014 में फिर से बीजेपी के योगेश्वर महतो और कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह के बीच मुकाबला हुआ. इस चुनाव में बीजेपी के योगेश्व महतो ने जीत दर्ज की. उन्होंने राजेंद्र प्रसाद सिंह को 12,613 वोटों से हराया.

विधानसभा चुनाव 2014

विधानसभा चुनाव 2019

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बाजी मारी. उन्होंने बीजेपी के योगेश्वर महतो को 25,172 वोटों से शिकस्त दी. इस चुनाव में राजेंद्र प्रसाद सिंह को 88,945 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, 2019 के चुनाव में 60.76 प्रतिशत पुरुष वोटरों ने हिस्सा लिया था. 60.91 प्रतिशत महिला वोटर ने भी वोट डाला था.

विधानसभा चुनाव 2019

बेरमो उपचुनाव

बेरमो में उपचुनाव हो रहा है. राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली है. इस सीट पर कांग्रेस ने इस बार उनके बेटे कुमार जयमंगल को उतारा है. वहीं, उनका मुकाबला बीजेपी के योगेश्वर महतो से है. इस सीट से इस बार 16 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 7 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

बेरमो उपचुनाव में प्रत्याशी
Last Updated : Nov 2, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details