बोकारो: जिले के झुमरा पहाड़ की तराई में चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसी चुटे पंचायत के रजबेड़वा गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. घटना में 2 नक्सलियों को गोली लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार झुमरा के रजबेड़वा में आज सुबह से पुलिस सर्च अभियान चला रही थी. पुलिस के ऑपरेशन के दौरान ही नक्सलियों ने अचानक हमला बोल दिया. पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतने का दिया निर्देश
मुठभेड़ में पुलिस की ओर से 150 राउंड गोलियां चलाई गई. यह मुठभेड़ करीब चार घंटे तक जारी रहा. खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार रजबेड़वा में एक करोड़ का इनामी नक्सली मिथिलेश महतो के अपने दस्ते के साथ छिपे होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस सर्च अभियान पर निकली थी जिसमें पुलिस को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान ही एक करोड़ का इनामी नक्सली मिथिलेश महतो अपने साथियों के साथ अमन पहाड़ी की ओर भागने में कामयाब रहा.
घटनास्थल गोमिया से करीब 32 किमी दूर है. बोकारो एसपी मुरुगन के मुताबिक सीमा को सील कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. चतरोचट्टी थाना की पुलिस के अलावा आसपास के थाना को भी वहां बुला लिया गया है, सर्च अभी भी चल रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कम से कम दो नक्सली घायल हैं, खून के धब्बे देखे गये हैं.