झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो: स्टील प्लांट के क्वार्टर की जर्जर हाल से कर्मचारी परेशान, प्रबंधन नहीं ले रही सुध - बोकारो स्टील प्लांट न्यूज

स्टील प्लांट में काम कर रहे कर्मचारी सेल के क्वार्टर की खराब हालत से परेशान हैं. क्वार्टर काफी पुराने हो गये हैं और मरम्मत नहीं होने से इनकी हालत जर्जर हो गई है. ऑनलाइन शिकायत के लिए दी गई टोल फ्री सेवा का भी कोई लाभ नहीं मिल रहा.

bokaro steel plant bad condition
बोकारो स्टील प्लांट के क्वार्टर की जर्जर हालत

By

Published : Mar 7, 2021, 2:19 PM IST

बोकारो:जिला के स्टील प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी इन दिनों डर के साये में जीने के लिए मजबूर हैं. प्लांट में पसीना बहा रहे कर्मचारी सहमे रहते हैं कि उनका परिवार सेल के क्वार्टर में सही सलामत है या नहीं. किसी भी पल कहीं हादसे की सूचना उनके घर से ना आ जाए. ऐसी परिस्थिति सेल के क्वार्टर में रहने वाले सेल कर्मचारियों की है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची में एनसीपी का राज्यस्तरीय सम्मेलन, राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार करेंगे कार्यकर्ताओं को संंबोधित

डर के साए में जी रहे हैं लोग

बोकारो सेल प्रबंधन को अपने और अपने परिवार के सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई माध्यमों से गुहार लगा रहे हैं. ये स्थिति केवल सेक्टर 12 की ही नहीं बल्कि पूरे सेक्टर की है. जहां आए दिन कभी किसी सेक्टर में क्वार्टर का छज्जा गिर जाता है तो कहीं सीढ़ी गिर जाने की घटना घटती रहती है. जिसका मुख्य कारण ये है कि क्वार्टर काफी पुराने हो गए हैं और समय-समय पर मरम्मत भी नहीं की जाती है. वैसे बोकारो सेल प्रबंधन ने समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर और ऑनलाइन शिकायत सेवा भी दी है, मगर लोगों का कहना है कि इस पर कंप्लेन कर के थक चुके हैं, कोई सुनवाई नहीं होती.

अब तक प्रबंधन ने नहीं ली सुध

पिछले दिनों सेक्टर 12 में क्वार्टर की सीढ़ी ढह गई थी. उसका निरीक्षण खुद बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेंद्र प्रकाश ने स्थल पर जाकर किया था. लेकिन अभी तक कहीं से भी आवास में रहने वाले लोगों को इस बाबत प्रबंधन के तरफ से क्वार्टर के मरम्मत को लेकर कोई ठोस पहल नहीं दिख रही है. लोग बदस्तूर उसी जर्जर क्वार्टर में रहने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details