बोकारोः वेदांता इलेक्ट्रोस्टील समूह के 600 से ज्यादा मजदूरों को हटाने का मामला तूल पकड़ने के बाद वेदांता समूह ने स्पष्टीकरण दिया है. वेदांता के जनसंपर्क अधिकारी ने बयान जारी कर कहा है कि इलेक्ट्रोस्टील के हर एक कर्मचारी की लॉकडाउन के दौरान नौकरी और वेतन पूरी तरह सुरक्षित है.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला गया है, बल्कि उन्हें घर से काम करने की सलाह दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि प्लांट में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लॉकडाउन में न्यूनतम यूनिट चलाए जा रहे हैं. इस वजह से लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया है. इलेक्ट्रोस्टील का पहला उद्देश्य कर्मचारियों को महामारी की मुश्किल घड़ी में सुरक्षित रखना है, लेकिन कुछ लोगों ने कर्मचारियों के हित में लिए गए निर्णय को गलत अर्थ दे दिया.