बोकारो: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान कि बिहार में सिर्फ बिहारी शिक्षकों की ही बहाली होनी चाहिए, इस पर झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने विफरते हुए कहा कि झारखंड में भी सिर्फ शिक्षक झारखंडी होना चाहिए. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि जो बयान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिया कि बिहार में बिहारी शिक्षक तो वे झारखंड के शिक्षा मंत्री होने के नाते कहना चाहते हैं कि तब झारखंड में भी सिर्फ झारखंडी टीचर होंगे.
'मरते दम तक 1932 की खतियान की मांग करेंगे'
जगरनाथ महतो ने कहा कि पारा टीचरों की जो दो मांगे हैं एक स्थायीकरण और दूसरी मानदेय, इसकी फाइल साइन करने के बाद कैबिनेट में भेज दी जाएगी. मंत्री ने एक बार फिर 1932 की खतियान की मांग फिर से दोहराई और कहा कि मरते दम तक 1932 की खतियान की मांग करेंगे.