झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार में जब बिहारी शिक्षक होंगे, तो झारखंड में झारखंडी शिक्षक क्यों नहीं: शिक्षा मंत्री - शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की खबरें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर झारखंड के शिक्षा मंत्री ने पलटवार किया. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि बिहार में जब बिहारी शिक्षक होंगे, तो झारखंड में झारखंडी शिक्षक ही क्यों नहीं होंगे.

Education Minister Jagarnath Mahto held meeting in bokaro, Education Minister Jagarnath Mahto statement on para teacher, News of Education Minister Jagarnath Mahto, बोकारो में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की बैठक, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की खबरें, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पारा टीचर पर बयान
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

By

Published : Sep 3, 2020, 3:08 PM IST

बोकारो: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान कि बिहार में सिर्फ बिहारी शिक्षकों की ही बहाली होनी चाहिए, इस पर झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ‌विफरते हुए कहा कि झारखंड में भी सिर्फ शिक्षक झारखंडी होना चाहिए. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि जो बयान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिया कि बिहार में बिहारी शिक्षक तो वे झारखंड के शिक्षा मंत्री होने के नाते कहना चाहते हैं कि तब झारखंड में भी सिर्फ झारखंडी टीचर होंगे.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

'मरते दम तक 1932 की खतियान की मांग करेंगे'

जगरनाथ महतो ने कहा कि पारा टीचरों की जो दो मांगे हैं एक स्थायीकरण और दूसरी मानदेय, इसकी फाइल साइन करने के बाद कैबिनेट में भेज दी जाएगी. मंत्री ने एक बार फिर 1932 की खतियान की मांग फिर से दोहराई और कहा कि मरते दम तक 1932 की खतियान की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें-पलामू में चार घंटे से खड़ी है राजधानी एक्सप्रेस, टाना भगतों ने कर रखा है ट्रैक जाम

'झामुमो बिहार में जीत का परचम लहराएगी'

उन्होंने बिहार चुनाव पर कहा कि महागंठबंधन को लेकर जो भी पार्टी का निर्णय होगा, उसी पर झामुमो बिहार चुनाव लडे़गी. पूर्व में बिहार के जमुई में एक सीट झामुमो ने जीती थी और इस बार फिर अगर सीट ज्यादा से ज्यादा मिलती है तो झामुमो बिहार में जीत का परचम लहारएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details