बोकारो: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इंटर में एडमिशन लेने के बाद पढ़ाई करने को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. रांची से बोकारो जाते वक्त मंत्री जी को टाइम मिला तो पढ़ाई में लग गए.
गुरुवार को अपने भंडारीदह स्थित आवास पर मंत्री लोगों की समस्याओं से रूबरू होते दिखे. मुलाकातियों की समास्याओं को सुना और उनकी जो समास्या थी उसको हल करने की बात कही. जब शिक्षा मंत्री को फुर्सत मिली तो गाड़ी से स्कूली बैग और किताब को मंगवाया, फिर फ्रेश होकर अपनी पुस्तकों में डूब गए. मंत्री जगरनाथ महतो इंटर में एडमिशन लेकर पहले तो लोगों को यह बताने का काम किया कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती और अब यह बताने का काम कर रहे हैं कि जब भी जैसे भी समय मिले पढ़ने का काम करें.