झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्कूल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, खराब हालत देख शिक्षकों को लगाई फटकार - Jharkhand news

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बेरमो के राजकीय मध्य विद्यालय के औचक निरीक्षण करने पहुंचे (surprise inspection of school in Bermo). इस दौरान उन्होंने स्कूल की खराब हालत देख कर शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 8, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 5:45 PM IST

बोकारो: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बेरमो के राजकीय मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया (surprise inspection of school in Bermo). इस दौरान उन्होंने विद्यालय की दशा पर शिक्षकों को फटकार लगाई. वहीं छात्रों से पढ़ाई के संबंध में पूछताछ भी की. यहां उन्होंने छात्रों से कई सवाल भी पूछे.

औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने क्लास सिक्स के एक छात्र को एप्लीकेशन लिखने को कहा, लेकिन छात्र एप्लीकेशन नहीं लिख पाया. इससे नाराज मंत्री ने शिक्षकों को खूब खरी खोटी सुनाई. जगरनाथ महतो ने ने विद्यालय में उपस्थित छात्रों और शिक्षकों की हाजिरी भी चेक की. स्कूल में मेन गेट नहीं लगा होने पर प्रधानाचार्या और स्कूल परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह से सुझाव लिया और आवश्यक निर्देश भी दिए.

देखें वीडियो

इस दौरान उन्होंन बेरमो सीओ मनोज कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि आपके बगल में विद्यालय हैं लेकिन आप फिर भी इसपर ध्यान नहीं देते हैं. उन्हें शिकायत मिली थी कि स्कूल परिसर में कुछ युवक घुसकर शराब पीते हैं, इसपर उन्होंने बेरमो थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह से बात कर तुरंत इसपर रोक लगाने का निर्देश दिया. वहीं, फुसरो नगर परिषद उपाध्यक्ष छेदी नोनिया को बुलाकर विद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी जानकारी ली.

मंत्री ने कहा कि यह फुसरो बाजार का मुख्य विद्यालय है, इसलिए इसमें बेहतर सुविधा होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को पढ़ाई में कोताही नहीं बरतने के और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विद्यालय को जिस प्रकार का भी सहयोग चाहिए वह दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 8, 2022, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details