झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारोः इलाज के बहाने डॉक्टर ने युवती से की छेड़छाड़, घरवालों ने दर्ज कराई रिपोर्ट - बोकारो में लड़की के साथ दुराचार

बोकारो बालीडीह थाना क्षेत्र में स्नातक की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि वो होम्योपैथिक डॉक्टर से इलाज कराने पहुंची थी. इसी दौरान जांच में बहाने डॉक्टर छेड़खानी करने लगा. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस तलाश में जुटी है.

Doctor molested with girl in bokaro, molestation with girl in bokaro, crime news of bokaro, बोकारो में डॉक्टर ने लड़की से की छेड़छाड़, बोकारो में लड़की के साथ दुराचार, बोकारो में अपराध की खबरें
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 11, 2020, 7:04 PM IST

बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र में स्नातक की छात्रा से होम्योपैथिक डॉक्टर के छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के लिए आई युवती के भाई और नर्स को बाहर रहने के लिए कहा और जांच के बहाने चिकित्सक आपत्तिजनक हरकत करने लगा.

जानकारी देते बालीडीह थाना प्रभारी विनोद कुमार

युवती पिछले दो महीने से चिकित्सक से इलाज करा रही थी. बीते 7 अक्टूबर को सीने में दर्द की शिकायत को लेकर अपने भाई के साथ देर शाम बालीडीह मेन रोड पर स्थित होम्योपैथिक क्लिनिक डॉ आनंद झा के पास पहुंची थी. यहां चिकित्सक उसके भाई और नर्स को बाहर कर आपत्तिजनक हरकत करने लगा. इस पर छात्रा उसे खरी-खोटी सुनाते हुए अंदर से बाहर आ गई और अपने भाई के साथ अपने घर लौट आई. 2 दिन तक छात्रा ने परिवार को इस बात की जानकारी नहीं दी थी. बाद में अपनी बहन को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित की मां ने 10 अक्टूबर को बालीडीह थाने में देर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. घटना के बाद चिकित्सक क्लिनिक बंद कर गायब है.

कड़ी सजा की मांग
पीड़िता की मां का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी एक चिकित्सक ने एक लड़की के साथ ऐसी ही गंदी हरकत की थी और फिर उसकी गरीबी का फायदा उठाकर पैसे लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया था. इस मामला को रफा-दफा करने के लिए उसके पास भी फोन आ रहे हैं कि मामला को खत्म कर दिया जाए. पीड़ित की मां का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और कड़ी सजा दी जाए.

ये भी पढ़ें-दुमकाः सील ATM में 26 लाख की बजाय साढ़े चार हजार मिले, पुलिस कर रही जांच

जल्द होगी गिरफ्तारी

बालीडीह थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि मामले की जांच पुलिस कर रही है. आरोपी डॉक्टर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details