झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

'हवा-हवाई' ही रह गई सीएम की घोषणा, 3 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं शुरू हुआ बोकारो एयरपोर्ट

पिछले साल अगस्त में झारखंड के सीएम रघुवर दास ने बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का शिलान्यास किया था. उन्होंने वादा किया था कि एयरपोर्ट में 25 दिसंबर से विमान उड़ान भरने लगेगी. लेकिन अभी तक एयरपोर्ट निर्माण का काम महज 20 से 30 प्रतिशत ही पूरा हुआ हैं.

जानकारी देते बिरंची नारायण

By

Published : Feb 19, 2019, 7:24 PM IST

बोकारो: पिछले साल अगस्त में झारखंड के सीएम रघुवर दास ने बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का शिलान्यास किया था. उन्होंने वादा किया था कि एयरपोर्ट में 25 दिसंबर से विमान उड़ान भरने लगेगी. लेकिन अभी तक एयरपोर्ट निर्माण का काम महज 20 से 30 प्रतिशत ही पूरा हुआ हैं.

पिछले दिनों बोकारो दौरे पर आए रघुवर दास ने दावा किया था कि महज तीन महीने बाद यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी. जबकि हकीकत इससे कोसों दूर है. एक तरफ जहां रनवे का काम महज 40 फीसदी हो पाया है तो वहीं चारदीवारी का महज 30 प्रतिशत पूरा हुआ है. अभी भी 5 हजार से ज्यादा पेड़ काटे जाने हैं और टर्मिनल का काम शुरू भी नहीं हो पाया है.

जानकारी देते बिरंची नारायण

वहां काम कर रहे लोगों ने बताया कि अगर दिन-रात भी काम किया गया तब भी 6 महीने से ज्यादा लगेंगे. इस बारे में अधिकारी भी कुछ कहना नहीं चाहते. वहीं, स्थानीय विधायक बिरंची नारायण का कहना है कि मई में लोकसभा चुनाव के बाद यहां से उड़ान शुरु होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details