झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लापरवाही: दो थानों के विवाद, घंटों नदी में पड़ा रहा शव - बोकारो में दो थानों के विवाद में घंटों नदीं में पड़ा रहा शव

बोकारो में गरगा नदी में एक शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने 100 नंबर पर डायल कर दी. जानकारी मिलते ही चास थाना पुलिस और सिटी थाना पुलिस दोनों मौके पर पहुंची. दोनों थाना पुलिस ने शव को उनके एरिया में बता कर खड़ी रहीं.

dead-body-was-lying-in-the-river-for-hours-due-to-border-dispute-in-bokaro
दो थानों के विवाद में घंटों नदीं में पड़ा रहा शव

By

Published : Oct 5, 2020, 8:22 PM IST

बोकारो:दो थानों के विवाद में एक शख्स का शव गरगा नदी किनारे घंटों पड़ा रहा. जब 100 नंबर पर पब्लिक ने डायल किया, तो चास पुलिस ने सक्रियता दिखाई. मौके पर पहुंची चास थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमडंलीय अस्पताल चास भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

बताया जा रहा है गरगा नदी में एक शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने 100 नंबर पर डायल कर दी. जानकारी मिलते ही चास थाना पुलिस और सिटी थाना पुलिस दोनों मौके पर पहुंची. दोनों थाना पुलिस ने शव को उनके एरिया में बता कर खड़ी रहीं. वहीं, शव जो नदी की धारा में फंसा था बहकर चास थाना क्षेत्र से सिटी थाना क्षेत्र की ओर चला गया. जब सिटी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूरन चास थाना पुलिस को नदी किनारे आए युवक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमडंलीय अस्पताल भेजा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना महामारी का जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री पर पड़ा व्यापक असर, सरकार को रेवेन्यू का भी हो रहा है नुकसान

अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की मौत किन कारणों से हुई है. हत्या है या फिर डूबने से युवक की मौत हुई है. चास थाना के पुलिस अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि शव चास एरिया के गांधीनगर स्थित गरगा नदी की तरफ था पर शव पानी में बहकर सिटी थाना क्षेत्र में आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details