बोकारोः कूलिंग पॉन्ड नंबर 2 में एक छात्र का शव बरामद किया गया है. छात्र के दाहिने हाथ में तीन जगह नस कटी मिली है. इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
हर्षित के हाथ की नश तीन जगह से कटी मिली, कूलिंग पॉन्ड में मिला शव - कूलिंग पॉन्ड में छात्र का शव बरामद
![हर्षित के हाथ की नश तीन जगह से कटी मिली, कूलिंग पॉन्ड में मिला शव dead body of student found in cooling pond in bokaro](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10593076-198-10593076-1613104702157.jpg)
10:03 February 12
आत्महत्या की आशंका
बताया जा रहा है मृतक हर्षित कुमार सिंघल चास, सदर बाजार निवासी और गोपाल भंडार के मालिक पवन कुमार सिंघल का पुत्र है. वह गुरुवार की रात 9:30 बजे अपने घर से स्कूटी से यह बताकर निकला था कि वह 5 मिनट में आ रहा है, लेकिन वापस नहीं लौटा.
सुबह हरला थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का कूलिंग पॉन्ड में शव है. इसकी सूचना हर्षित के परिजनों को भी दी गई. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे और पाया कि वह हर्षित का शव है. हर्षित डीएवी स्कूल के क्लास 11 का छात्र था. घटनास्थल से मृतक की स्कूटी भी बरामद की गई. पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी है.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि हर्षित की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. इसका इलाज वेल्लोर के न्यूरो विभाग में चल रहा था. पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या का मामला है. हर्षित कल रात अपने घर से निकलने के बाद स्कूटी चलाकर कूलिंग पॉन्ड पहुंचा होगा और फिर पानी में कूद गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.