चंदनकियारी, बोकारोः चंदनकियारी प्रखंड के अमलाबाद ओपी क्षेत्र के शिवबाबूडीह वस्ती में बंद घर से अधेड़ का शव बरामद किया गया. मामले की जानकारी महाल पंचायत के पूर्व मुखिया ने पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, अमलाबाद ओपी के शिवबाबूडीह गांव निवासी प्रशांत शेखर (उम्र लगभग 52 वर्ष) शिवबाबूडीह बस्ती ने अपने घर में अकेला रहते थे. बताया जा रहा कि प्रशांत शेखर की तीन दिन पहले ही मौत चुकी थी. रविवार को स्थानीय ग्रामीणों घर से दुर्गन्ध आने पर उनके रिश्तेदार महाल पंचायत के पूर्व मुखिया युगल किशोर शेखर को दिया गया. जहां पूर्व मुखिया ने उक्त घटना की जानकारी अमलाबाद ओपी पुलिस को दी. पुलिस मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.