बोकारोः राधागांव और सिजुआ गांव के बीच रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति के शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने राधागांव स्टेशन और बालीडीह थाना को दी. घटना की सूचना पर बालीडीह थाना पुलिस और जीआरपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और फिर जांच शुरु हुई. जांच के बाद बालीडीह थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमडंलीय अस्पताल चास भेज दिया.
बोकारोः रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना - dead body found in bokaro
बोकारो में रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा हुआ मिला है. ग्रामीणों ने शव मिलने की जानकारी जीआरपी और बलीडीह पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है.
रेलवे ट्रैक पर मिला शव
ये भी पढ़ें-बोकारो के चास में टीटी लाइन पर दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेन, महत्वकांक्षी परियोजना पर काम शुरू
फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. वहीं, पुलिस जांच कर रही है कि किसी थाना क्षेत्र में कोई गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है की नहीं. पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हादसा है, आत्महत्या है या फिर हत्या.