झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में युवक की नाली से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - Bokaro news

बोकारो में युवक की नाली से शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है.

dead body found in drain
बोकारो में युवक की नाली से मिला शव

By

Published : Oct 8, 2022, 8:33 PM IST

बोकारोःचास थाना क्षेत्र के चिरा चास स्थित गांधजोरी रोड पर शुक्रवार की रात एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर नाली में गिर गया और उसकी मौत हो गई. शनिवार को स्थानीय लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःबोकारो में हत्याः पैसों के लिए भाई ने ली भाई की जान

चास थाने की पुलिस कुमार मेहता ने बताया कि बाइक संख्या ओडी 23जी 8625 के साथ एक युवक नाली में गिरा पड़ा था. स्थानीय लोगों की मदद से शव को नाली से बाहर निकाला. इसके बाद चास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि युवक की पहचान मुकेश कुमार सिन्हा के रूप में की गई है, जो फुसरो के रहने वाला है.

जानकारी देते पुलिस

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना युवक के परिवार वालों को दे दी गई है. उन्होंने कहा कि घटना के कारण पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details