झारखंड

jharkhand

मतदाता जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, किया जाएगा जागरूक

By

Published : Jan 22, 2021, 7:27 PM IST

राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर बोकारो उपायुक्त ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके तहत नए मतदाता को जोड़ा जाएगा और जागरूक किया जाएगा.

dc flagged off voter awareness chariot in bokaro
मतदाता जागरूकता रथ

बोकारो: 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को आम जनमानस में मनाने के उद्देश्य से बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह ने अपने कार्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एसडीओ चास समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि बोकारो जिले में अधिकारियों के प्रयास से 30 हजार नए मतदाताओं को जोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित ना हो. यही कारण है कि इसे जन जागरण अभियान के रूप में लिया है. उन्होंने कहा कि अगर नए मतदाता और मतदान प्रक्रिया से वंचित लोगों को मतदाता बनाने का काम किया जाता है. ऐसे में हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा.

ये भी पढ़े-बीजेपी ने पूछा- सरकार क्यों नहीं खर्च कर पाई बजट की राशि, कांग्रेस ने कहा- नकारात्मक राजनीति कर रहा विपक्ष


उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि सुदूरवर्ती गांव में यह रथ जाकर आम जनमानस को जागरूक कर नए मतदाता को मतदाता सूची में जोड़ने का काम करेगा. इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा कि वोटिंग परसेंटेज में जो कमी आ रही है उसको ठीक किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details