बोकारो: 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को आम जनमानस में मनाने के उद्देश्य से बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह ने अपने कार्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एसडीओ चास समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि बोकारो जिले में अधिकारियों के प्रयास से 30 हजार नए मतदाताओं को जोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित ना हो. यही कारण है कि इसे जन जागरण अभियान के रूप में लिया है. उन्होंने कहा कि अगर नए मतदाता और मतदान प्रक्रिया से वंचित लोगों को मतदाता बनाने का काम किया जाता है. ऐसे में हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा.