झारखंड

jharkhand

बोकारो उपायुक्त ने मतदाता जागरुकता के लिए रवाना किए 3 रथ, बेरमो विधानसभा में होना है उपचुनाव

By

Published : Oct 1, 2020, 7:11 PM IST

बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह ने जागरूकता रथ को रवाना किया है. बेरमो उपचुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस रथ को विधानसभा में भेजा गया. डीसी ने बताया कि इस कोविड-19 संक्रमण के दौरान बहुत सारे मजदूर बाहर से यहां आए हुए हैं. इसीलिए हमारा दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें और मतदान की जानकारी दें.

Deputy Commissioner flagged off 3 chariots for voter awareness in Bokaro
बेरमो विधानसभा उपचुनाव

बोकारो: बेरमो विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए बोकारो उपायुक्त ने तीन रथ को रवाना किया. कोरोना काल में सामाजिक दूरी के साथ मतदान में भाग लेने को लेकर उपायुक्त राजेश सिंह ने उपायुक्त कार्यालय परिसर से तीन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि बेरमो उप चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस रथ को विधानसभा में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कोविड-19 संक्रमण के दौरान बहुत सारे मजदूर बाहर से यहां आए हुए हैं. इसीलिए हमारा दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें और मतदान की जानकारी दें.

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रयास से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कराते हुए मतदान के प्रतिशत को भी बढ़ा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस जागरुकता रथ के माध्यम से मतदान के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details