बोकारो: झारखंड के कई शहरों में गुलाब चक्रवात का असर है. इसकी वजह से लगातार बारिश हो रही है जिससे कई इलाके में बाढ़ जैसे हालात है. कई घर पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं. आलम ये है कि लोग किसी तरह अपने घर के छत पर रह रहे हैं.
चिरा चास के कुंज बिहार बसेरा इलाका पूरी तरह से पानी में डूब गया है. यहां पर कई परिवार ऐसे में जो अपने घर के छत पर रह रहे हैं. ऐसे ही एक परिवार को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. ये परिवार दो महीने की बच्ची को लेकर रात भर अपने घर की छत पर फंसा रहा. पूरा परिवार सुबह होने का इंतजार कर रहा था. ग्राउंड फ्लोर पर लबालब पानी भरा हुआ थी. कहीं भी आने-जाने की कोई जगह नहीं थी. ऐसे में घर में रह रही महिलाओं ने अपने रिश्तेदार से संपर्क किया. जिसके बाद ट्रैक्टर की व्यवस्था की गई. ट्रैक्टर के पहुंचने के बाद पहले तल्ले में फंसे पूरे परिवार को बचाया गया.