बोकारोः रांची से गिरफ्तार अपराधी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जिला पुलिस में हड़कंप मच गया है. जेल भेजने से पूर्व चास पुलिस ने अपराधी की सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से कोरोना जांच करायी थी. वो पेशे से ट्रक का खलासी है.
ये भी पढ़ें-बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम खोलने को लेकर संशय बरकरार, सरकार नहीं ले पा रही निर्णय
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गिरफ्तार खलासी को बोकारो के जिला कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इस बाबत चास थाना प्रभारी अमिताभ राय ने बताया कि रांची से ट्रक से चदरा गायब करने के मामले में खलासी को गिरफ्तार कर चास थाना लाया गया था. जो करोना पॉजिटिव निकला है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का मूवमेंट थाने में नहीं था और उसे हाजत में ही रखा गया था और खलासी के संपर्क में जो भी आया उसकी कोरोना जांच कराई जाएगी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का मूवमेंट थाने में नहीं था और उसे हाजत में ही रखा गया था. इस कारण पूरे हाजत और पूरे थाना को सेनेटाइज कराया जाएगा. बताते चलें कि चास थाने में उक्त खलासी और एक अन्य गिरफ्तार व्यक्ति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गयी थी.