झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारोः कोरोना के चलते दुकानदारों की दिवाली फीकी, बाजार में ग्राहक नहीं - diwali festival in bokaro

बोकारो में दिवाली की रौनक फीकी पड़ गई है. आम लोगों के जीवन पर कोरोना का असर तो देखने को मिलता ही है साथ ही दुकानदारों की दुकानदारी पर भी इसने गहरी छाप छोड़ी है.

corona effect in diwali festival
दिवाली में कोरोना का प्रभाव

By

Published : Nov 13, 2020, 1:05 PM IST

बोकारोःकोरोना के कारण इस बार दिवाली की भी रौनक फीकी पड़ने वाली है. दिवाली को देखते हुए दीया समेत अन्य सामानों की बिक्री करने वाले दुकानदार इस संक्रमण से काफी परेशान हैं. इस बार अपेक्षा के अनुरूप दीया सहित अन्य सामानों की बिक्री नहीं हो पा रही है. लोग भी इस संक्रमण के चलते सावधानीपूर्वक दिवाली मनाने को विवश हैं, जिस प्रकार से स्थिति है कहा जा सकता है कि कोरोना ने जिंदगी में असर डाल दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सफलतापूर्वक किया गया फेफड़ा प्रत्यारोपित, हालत में सुधार

दिवाली का पर्व लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस बार भी दिवाली है लेकिन इस बार सड़क किनारे लोगों के लिए दीया-घरौंदा सहित अन्य सामानों की दुकानें लगाने वाले दुकानदार भी कोरोना की मार से खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि दीपावली आने में 2 से 3 दिन बचे हैं लेकिन जिस प्रकार से सामानों की बिक्री होनी चाहिए थी उस तरह से सामानों की बिक्री नहीं हो रही है. सामान अभी भी उनके पास भरे पड़े हैं लोग आ रहे हैं जरूर लेकिन काम भर सामान लेकर जा रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि इससे उनकी रोजी-रोजगार पर भी असर पड़ गया है.

वहीं, लोग जो सामानों की खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं उनका कहना है कि कोरोना वायरस से सभी प्रभावित हैं ऐसे में लोग संयमित रहके दिवाली मनाने की बात कह रहे हैं. इस कारण लोग बहुत कम सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. खरीदारों का कहना है कि कोरोना वायरस के बाजार में महंगाई भी चरम पर है लेकिन पर्व है इसे मनाना भी जरूरी है.

यही कारण है कि हम लोग खरीदारी कर रहे हैं लेकिन जितनी खरीदारी पहले करते थे उससे काफी कम खरीदारी कर रहे हैं. लोगों ने एक मैसेज भी देने का काम किया है कि सभी लोग सुरक्षित रहकर इस दिवाली में खुशियां मनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details