चंदनकियारी, बोकारोः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि मरीज का अत्यधिक मात्रा में खून बहता रहा लेकिन, डॉक्टर बेपरवाह होकर आराम फरमा रहे थे. जिससे आक्रोशित होकर ग्रमीण और परिजनों ने अस्पताल के मुख्यगेट को बंद कर जमकर हंगामा किया.
मामले की जानकारी चंदनकियारी बीडीओ समेत पुलिस पदाधिकारी को दी गई. बीडीओ के पंहुचने के बाद करवाई का आश्वासन देने के बाद मामले को शांत कराया गया. बताया जा रहा कि चंदनकियारी बाजार निवासी हेमकांत दत्त उर्फ बाघु दत्त की 25 वर्षीया पुत्री ममता कुमारी डायरिया की मरीज है जिसे शनिवार की दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा था.
वहीं अस्पताल में मरीज के पिता दोपहर में भोजन के लिए बाहर गए. उन्होंने बताया कि वो खाना खाने की बात नर्स को बताया और कहा कि मरीज का ख्याल रखे. वहीं जब हेमकांत भोजन करके वापस लौटें तो देखर चौंक गए. दरअसल मरीज के हाथ में स्लाइन की बोतल से दवाई खत्म हो चुकी थी और हाथ से खून की धार निकल रही थी. जिससे बेड के साथ फर्श भी लहु-लुहान हो चुका था.