झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सामुदायिक स्यास्थ्य केंद्र बना शराबियों का अड्डा, ग्रामीणों ने डीसी को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग - अस्पताल में शरब पीने के मामले में डीसी से कार्रवाई की मांग

चंदनकियारी, बोकारोः जिले के चंदनकियारी सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में शनिवार को अस्पताल कर्मियों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर लोगों से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने अस्पताल कर्मियों पर आरोप लगाते हुए डीसी को पत्र के माध्यम से कार्रवाई करने की मांग की है.

Community health center
स्यास्थ्य केंद्र बना शराबियों का अड्डा

By

Published : Jun 7, 2020, 4:56 PM IST

चंदनकियारी, बोकारोः जिले के चंदनकियारी सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में शनिवार को अस्पताल कर्मियों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर लोगों से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने अस्पताल कर्मियों पर आरोप लगाते हुए डीसी को पत्र के माध्यम से कार्रवाई करने की मांग की है.

जानकारी के अनुसार शनिवार को थर्ड ग्रेड के कर्मचारी, लैब टेक्निशियन समेंत अन्य कर्मी शराब के नशे में धुत थे. जब आउट सोर्सिंग के एक कर्मी अस्पताल पहुंचे तो देखा कि सभी नशे में धुत है. उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीण समेत चंदनकियारी के मुखिया को दी. मामले की जानकारी के बाद मुखिया गोपाल दत्ता, विधायक प्रतिनिधि विनोद गोराई, समसुद्दीन अंसारी, नरगोपाल दत्ता अस्पताल पहुंचे तो देखा कि अस्पताल के कर्मी नशे में धुत है. ड्यूटी के समय शराब पीने के कारणों की जानकारी मांगा तो मुखिया एवं ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार पर उतर आए. इसके साथ ही अस्पताल के पीछे तरफ जाने पर काफी संख्या में शराब की बोतलें मिली.

ये भी पढे़ं-पलामू: मंडल डैम परियोजना को केंद्र ने पूरी करने की दी मंजूरी, अर्जुन मुंडा ने वर्चुअल प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

इधर, इसकी सूचना ग्रामीणों ने चंदनकियारी थाना को देने पर चंदनकियारी अंचल पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार गुप्ता सदल बल सामुदायिक स्वस्थ्य पहुंचे और मामले को शांत कराया. ग्रामीणों ने बोकारो उपायुक्त को पत्र लिखकर उक्त कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन यहां शराब पार्टी चलाई जाती है. कई बार चिकित्सा प्रभारी को सूचना देने के वावजूद उनके द्वारा सुधार या कार्रवाई के दिशा में पहल नहीं किया गया, इसके साथ ही ग्रामीणों ने सूबे के स्वस्थ्य मंत्री को भी सोशल मीडिया के जरीए मामले में अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details