चंदनकियारी, बोकारोः जिले के चंदनकियारी सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में शनिवार को अस्पताल कर्मियों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर लोगों से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने अस्पताल कर्मियों पर आरोप लगाते हुए डीसी को पत्र के माध्यम से कार्रवाई करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को थर्ड ग्रेड के कर्मचारी, लैब टेक्निशियन समेंत अन्य कर्मी शराब के नशे में धुत थे. जब आउट सोर्सिंग के एक कर्मी अस्पताल पहुंचे तो देखा कि सभी नशे में धुत है. उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीण समेत चंदनकियारी के मुखिया को दी. मामले की जानकारी के बाद मुखिया गोपाल दत्ता, विधायक प्रतिनिधि विनोद गोराई, समसुद्दीन अंसारी, नरगोपाल दत्ता अस्पताल पहुंचे तो देखा कि अस्पताल के कर्मी नशे में धुत है. ड्यूटी के समय शराब पीने के कारणों की जानकारी मांगा तो मुखिया एवं ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार पर उतर आए. इसके साथ ही अस्पताल के पीछे तरफ जाने पर काफी संख्या में शराब की बोतलें मिली.