झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरकार गिराने की साजिश मामले पर सीएम हेमंत सोरेन ने कसा तंज, कहा- सिर्फ मीडिया पर होती है चर्चा, उन्हें नहीं कोई जानकारी

मीडिया में लगातार ये खबरें आ रही हैं कि झारखंड सरकार गिराने की साजिश की जा रही है. घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने इस मामले में केस भी दर्ज करवाया है. लेकिन जब इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये बातें सिर्फ मीडिया के लिए होती हैं और उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

CM Hemant Soren statement on toppling Jharkhand government
CM Hemant Soren statement on toppling Jharkhand government

By

Published : Oct 26, 2021, 8:10 PM IST

बोकारो: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने बोकारो पहुंचे. जहां उनसे झारखंड सरकार गिराने की साजिश पर सवाल किया गया. इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ मीडिया के लिए ही होती है सरकार गिराने की बात. उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने उनके विधायक के द्वारा मामला दर्ज किए जाने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया.

12 अक्टूबर को घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने झारखंड सरकार को अस्थिर करने के लिए साजिश रचने के मामले को लेकर केस दर्ज कराया था, उसमें झामुमो के निष्काषित कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल को आरोपी बनाया गया. लेकिन जब सीएम हेमंत सोरेन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया. सीएम ने कहा कि ये बातें सिर्फ मीडिया के लिए होती हैं.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें:झारखंड सरकार गिराने की साजिश मामलाः कब रवि गए थे रामदास के आवास, एएसपी के तबादले से अटका मामला

बोकारो एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस वर्ष को उन्होंने नियुक्ति का वर्ष घोषित किया है. यह उनका संकल्प और मेरी कटिबद्धता भी है. उन्होंने कहा कि जेपीएससी की परीक्षा को राज्य सरकार ने सफलतापूर्वक कराया है. पूर्ण बहुमत की सरकार ने न तो परीक्षा ठीक से कराई और न परीक्षा लेने के बाद उसका परीक्षा फल घोषित किया. जबकि उनकी सरकार निरंतर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते रहेगी.

सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज से सीधे हवाई मार्ग से बोकारो एयरपोर्ट पहुंचे थे. जहां उनका बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, डीआईजी कन्हैयालाल मयूर पटेल, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने स्वागत किया. इस दौरान भारी संख्या में जेएमएम के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिनसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बारी-बारी से मुलाकात की. उसके बाद बोकारो हवाई अड्डे में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट से सीएम सीधे झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन के करीबी रहे शंभू यादव के श्राद्ध कर्म में भाग लेने उनके सेक्टर 4 आवास गए. जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर सहानुभूति व्यक्त की और स्वर्गीय शंभू यादव को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details